VIDEO : इरफान खान की अंतिम फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' का ट्रेलर रिलीज, फैंस हुए इमोशनल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की अंतिम फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स इरफान खान की तीसरी पुण्यतिथि से एक दिन पहले 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर यूटयूब पर पैनोरमा स्टूडियो के चैनल पर रिलीज हुआ है। 

इरफान खान की द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स को अनूप सिंह ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म को स्विस, फ्रेंच और सिंगापुरियन प्रोडक्शन ने बनाया है। इस फिल्म में ईरानी अभिनेत्री गोलशिफ्तेह फरहानी मुख्य किरदार में हैं, इसके साथ ही वहीदा रहमान भी इस फिल्म में नजर आएंगी। 

https://www.instagram.com/reel/CrNTWdNLYhs/?utm_source=ig_web_copy_link

यह फिल्म लोक आस्था पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया है कि बिच्छू के काटने से 24 घंटे के अंदर इंसान की मौत हो जाती है, लेकिन बिच्छू के जहर से इंसान को बचाया जा सकता है। इरफान खान इस फिल्म में एक ऊंट व्यापारी बने है। 

ये भी पढ़ें :  Priyanka Chopra ने Bollywood कास्टिंग पर कसा तंज, बोलीं- लोगों का चुनाव मेरिट के आधार पर होना चाहिए

 

संबंधित समाचार