बलिया : मस्जिदों में कराएं सफाई एवं पानी की व्यवस्था, सड़क पर न पढ़ें नमाज
अमृत विचार, बलिया । जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें डीएम ने मस्जिदों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश मातहतों को दिया। इसके लिए निकायों के ईओ साफ सफाई का पूरा बंदोबस्त करने का निर्देश भी दिया। मौसम को देखते हुए मस्जिदों के आस-पास पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन का निर्देश है कि सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए, और न ही अफवाहों पर ध्यान दिया जाये। यदि कोई परेशानी होती है तो पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं और त्योहार को भाई चारे के साथ मनाएं।
पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर ने कहा कि यदि कोई कानून हाथ में लेता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। बता दें इस बैठक में शांति समिति के सदस्यगण भी उपस्थित रहे। सीओ मोहम्मद फहीम की अध्यक्षता में सीयर पुलिस चौकी में शांति समिति की बैठक हुई। सीओ ने कहा कि पारंपरिक तरीके से शांति पूर्वक ईद और अलविदा की नमाज सकुशल पढ़ी जाएगी। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने बताया की नगर के पांच स्थानों पर अलविदा की नमाज और ईद की सभी मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। मुख्य सड़क पर किसी तरह का टेंट नहीं लगेगा और आवागमन बाधित नहीं होगा। बैठक में चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार, विद्युत विभाग जेई हरिप्रताप प्रजापति, आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - गोरखपुर : आभूषणों पर फर्जी हॉलमार्क का मामला, जेवरों की जांच करेगा बीआईएस
