अयोध्या : रमजान के अंतिम गुरुवार को खूब चटकी 'जुमेराती बाजार', घरों में भी ईद की तैयारियां शुरू..

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । रमजान माह के अंतिम गुरुवार को गुलाबबाड़ी में लगने वाली जुमेराती बाजार जमकर चटकी। यहां दोपहर बाद जुटी खरीदारों की भीड़ ने कड़ी धूप के भी पसीने छुड़ा दिए। सलवार सूट से लेकर जूते-चप्पल और बैग आदि की खरीदारी जमकर हुई। वहीं दूसरी ओर शहर के अन्य बाजार खरीदारों की बाट जोहते रहे। हालांकि शुक्रवार को चांद रात होने की संभावना के चलते बाजार में भीड़ होनी तय है। जुमेराती बाजार में रोजा रखने के बाद भी मुस्लिम महिलाओं का मेला दोपहर बाद से जुटा रहा। पूरे गुलाबबाड़ी मैदान में गुरुवार को लखनऊ के अमीनाबाद सरीखा नजारा दिखा। नियमित रूप से सलवार सूट की दुकान लगाने वाले अब्दुल रऊफ ने बताया कि ईद होने के कारण भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक है।

उन्होंने बताया कि सलवार सूट में कश्मीरी सूट, नायरा और काटन के रफ सूट ज्यादा बिक रहे हैं। महिलाओं की सबसे बड़ी पसंद नायरा सूट है। स्टाल की बिक्री तो यहां रिकार्ड तोड़ रही है। एक से बढ़कर एक स्टाल में महिलाओं के लिए दर्जनों आप्शन हैं। गुरुवार देर रात तक जुमेराती बाजार का रिकॉर्ड टूट सकता है। आमतौर पर गुरुवार को जहां आठ से दस लाख की बिक्री होती है वहीं इस बार ईद के कारण 18 से 20 लाख के पार जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - बलिया : मस्जिदों में कराएं सफाई एवं पानी की व्यवस्था, सड़क पर न पढ़ें नमाज

संबंधित समाचार