Nagar Nikay Chunav 2023 : अयोध्या के रुदौली में मो. शारिक होंगे बसपा के प्रत्याशी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । बसपा नेता पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां के आवास पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से संबंध रखने वाले मो. शारिक को अधिकृत रूप से प्रत्याशी घोषित किया। साथ ही पहला सभासद प्रत्याशी वार्ड मखदूम साहब से शाहजिल बानो पुत्रवधू उस्मान अंसारी को बनाया है।

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बसपा ने प्रत्येक समाज को बराबर हिस्सेदारी दी है। अयोध्या में बसपा ने पुराने कार्यकर्ता राममूर्ति यादव को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व विधायक रुश्दी मियां ने नगर पालिका में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पांच वर्ष में व्यापक पैमाने पर लूट हुई। नाम लिए बगैर कहा कि नगर की समस्याएं सुलझाने के बजाय नगर पालिका में बैठकर अपना कमीशन गिनने वाला चेयरमैन नहीं चाहिए।

ये भी पढ़ें - बस्ती : अब घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं कैशलेस कार्ड

संबंधित समाचार