लखनऊ : लुटेरे दिखा रहे थे तमंचा, फिर भी भिड़ गई महिला, चेन छीनकर भाग रहे बदमाशों का वीडियो वायरल
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के कृण्णानगर इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला की चेन लूट ली। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बदमाशों ने इस दुस्साहसिक वारदात को उस समय अंजाम दिया,जब महिला स्कूटी से घर के गेट पर पहुंची थी। इस दौरान महिला चेन छीन रहे बदमाश से भिड़ गई,लेकिन तभी बदमाश ने महिला पर तमंचा तान दिया। तमंचा देख महिला पीछे हटी,इतनी देर में बाइक सवार मौके से भागने में कामयाब रहे।
दरअसल, गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बाइक सवार दो बदमाश एक स्कूटी सवार महिला से चेन छीनते नजर आ रहे हैं। यह वायरल वीडियो कृण्णानगर स्थित मानसनगर इलाके का बताया जा रहा है। बुधवार को मानसनगर निवासी प्रीति स्कूटी से अपने घर पहुंची थीं। तभी पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों में से एक बदमाश ने महिला के गले से चेन छीन ली। प्रीति ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें : India Population 2023: अखिलेश यादव ने भारत की सबसे अधिक आबादी पर जताई चिंता, कहा- यह सरकार की विफलता
