मेरठ: हैंडलूम फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी आग, 70 लाख की मशीन और 40 लाख का कपड़ा जला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। शहर विधायक रफीक अंसारी के समधी की हैंडलूम फैक्ट्री में गुरुवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते देख वहां काम कर रहे लगभग 12 मजदूरों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, आग लगते देख आस पास के घरों में मौजूद लोग सड़कों पर उतर आए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तेज हवाओं के चलते आग ने भयंकर रुप धारण कर‌ लिया। आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर स्थित कंजर वाले पुल पर हकीमुद्दीन की हैंडलूम फैक्ट्री है। गुरुवार को अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया। दूर-दूर तक आग की लपटे दिखाई देने लगी। लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग लगने की जानकारी पर हकीमुद्दीन व शहर विधायक रफीक अंसारी भी मौके पर पहुंच गए। 

जानकारी मिलने पर आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। वक्त रहते फैक्ट्री में काम कर रहे लगभग 12 मजदूर खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाकर बाहर आई। गनीमत रही कि कोई भी मजदूर आग की लपटों में नहीं झुलसा। वहीं, आग लगने के कारण 70 लाख की मशीन व 40 लाख रुपये का माल जलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ये भी पढे़ं- मेरठ: गोदाम में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद आठ दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

 

संबंधित समाचार