मुरादाबाद: छल से किया निकाह फिर बीवी को किया बेघर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पति मायके से एक लाख रुपये और कार लाने का बना रहा था दबाव

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की रहने वाली एक युवती ने पति पर छल से दूसरा निकाह करने व दहेज के लिए प्रताड़ित कर बेघर करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मझोला पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

मझोला थाना क्षेत्र में टीचर कालोनी निकट आयशा मस्जिद के समीप रहने वाली नेहा ने बताया कि एक साल पूर्व फैसल पुत्र नईम ने परिजनों की इच्छा के विरुद्ध जबरन निकाह किया था। कुछ दिनों बाद पति के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी नेहा को हुई। रेशमा नाम की महिला फैसल की पहली बीवी है। निकाह के छह माह बाद नेहा गर्भवती हो गई। 

नेहा के गर्भवती होते ही पति दहेज की मांग करने लगा। दहेज में एक लाख रुपये व कार मायके से लाने का वह दबाव बनाने लगा। पति के साथ ही सास जरीन भी नेहा का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगी। रमजान महीने में दहेजलोभी ससुरालियों गर्भवती नेहा को मारपीट कर घर से निकाल दिया।

 आरोपियों ने धमकी दी कि दहेज में यदि एक लाख रुपये व कार नहीं मिली तो तुझे जान से मार देंगे। पीड़िता की तहरीर के आधार पर मझोला पुलिस ने आरोपी पति व अन्य ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक मझोला विप्लव शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:- संभल: रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में कटा मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त कराने में जुटी जीआरपी

संबंधित समाचार