Meerut: निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी हथियार बनाने की फैक्ट्री, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पुलिस ने बंद फ्लैट में चल रही फैक्ट्री से बरामद किए हथियार

मेरठ, अमृत विचार। निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने गुरुवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन में बंद पड़े फ्लैट में हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को पकड़ा है। साथ ही मौके  से हथियार बरामद किए। आरोपी आस पास के जिलों में हथियारों की सप्लाई किया करते थे। फरार हुए एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।

एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि गुरुवार को मेडिकल पुलिस को सूचना मिली कि जागृति विहार एक्सटेंशन के एक बंद पड़े फ्लैट में अवैध रुप से हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है।

इस पर टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से शकूरनगर निवासी अनस, माधवपुरम निवासी शादान और लिसाड़ी रोड के रशीदनगर निवासी शोएब को पकड़ा। टीम ने मौके से पांच पिस्टल, चार तमंचे, अधबने हथियार व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए। टीम सभी आरोपियों को थाने ले आई। टीम ने आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हथियारों की आस पास के जिलों में सप्लाई करते थे। 

साथ ही मेरठ में भी ऑर्डर पर हथियार सप्लाई किए जाते थे। एसपी क्राइम अनित कुमार, सीओ सिविल लाइन अरविंद कुमार चौरसिया, मेडिकल थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए खुलासा किया। एसपी क्राइम ने बताया कि तीनों का एक साथी आजाद नगर निवासी शाहनवाज उर्फ लक्की मौके से भागने में सफल रहा। उसकी तलाश की जा रही है।

जमानत पर आया था अनस जेल से बाहर
पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि पकड़े गए एक आरोपियों में अनस तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर है। वह, दिल्ली में हथियार की सप्लाई करते हुए पकड़ा गया था।‌ इसके अलावा शादान भी जेल जा चुका है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सात साल से अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- मेरठ: हैंडलूम फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी आग, 70 लाख की मशीन और 40 लाख का कपड़ा जला

संबंधित समाचार