सीतापुर : अलविदा की नमाज के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने लिया शहर का जायजा
अमृत विचार, सीतापुर । रमजान माह के आखिरी शुक्रवार जमात अलविदा के अवसर पर शहर की विभिन्न मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई। हजारों लोगों ने मुल्क की सलामती तरक्की और खुशहाली के लिए खुदा से दुआएं मांगी। नमाज के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने शहर की विभिन्न मस्जिदों में और कई इलाकों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को मुस्तैदी और चौकन्ना रहकर हर संदिग्ध पर नजर रखने की राय दी और कुछ भी अप्रत्याशित प्रतीत होने पर तुरंत सूचित करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के समय सीओ सिटी, शहर कोतवाल और कई इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - गोरखपुर : पुलिस ने पकड़ा इंटरनेशल तस्करी का गैंग, कारनामे सुन उड़ जाएंगे आपके होश
