Eid Alvida Jumma 2023 : Kanpur में CCTV और ड्रोन कैमरे से निगरानी, PAC, आरएएफ के साथ यह अधिकारी रहे मौजूद
Eid Alvida Jumma 2023 कानपुर में जुमे की अलविदा नमाज शांतिपूण ढ़ंग से संपन्न हुई।
Eid Alvida Jumma 2023 कानपुर में जुमे की अलविदा नमाज शांतिपूण ढ़ंग से संपन्न हुई। अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट रही। पुलिस कमिश्नर ने 1000 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरे और 20 ड्रोन कैमरों से नजर रखी।
कानपुर, अमृत विचार। Eid Alvida Jumma 2023 कानपुर हाईअलर्ट के बीच रमजान के अंतिम शुक्रवार को अलविदा की नमाज बड़े ही अदब और एहतराम के साथ अदा की गई। इस मौके पर मुल्क में अमन और इंसाफ के लिए दुआएं की गईं। शहर की करीब 300 से अधिक मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई। सड़क पर रोक के कारण कई मस्जिदों में जुर्मे की नमाज दो बार पढ़ाई गई। इससे तेज गर्मी में नमाजियों को भी राहत रही।

मोहम्मदी मस्जिद तलाक महल में अलविदा की नमाज दो बार अदा कराई गई। यह अब हर जुमे को दो बार नमाज अदा कराई जाएगी। मस्जिद यतीमखाना में भी दो बार नमाज अदा की गई। शहर की कई अन्य मस्जिदों में भी नमाजियों की संख्या अधिक होने के कारण ऐसा ही किया गया। अलविदा की नमाज में मुल्क और शहर में अमन, अदल ओ इंसाफ, सेहत, आपसी भाईचारे के लिए दुआएं की गई। नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी। हर मस्जिद के बाहर आरएएफ, पीएसी व भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। संवेदनशील चौराहों पर पुलिस का रूट मार्च और ड्रोन से लगातार निगरानी की जाती रही।
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार, एडीसीपी मनोज पांडेय समेत सभी जोन के अधिकारी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारी अलविदा की नमाज को लेकर अलर्ट रहे। सुबह से ही मस्जिद जाने वाले रास्तों पर सतर्कता और सुरक्षा को लेकर बेरीकेड किया गया था। मस्जिदों के आसपास साफ सफाई की व्यवस्था की गई थी।
न्यायालय के आदेश पर सभी मस्जिदों के अंदर ही नमाज पढ़ी गई। जिससे भीषण गर्मी में नमाजियों को भी काफी राहत की मिली। परेड की सदभावना चौकी के बाहर पुलिस कमिश्नर और संयुक्त पुलिस आयुक्त ड्रोन से मुस्लिम क्षेत्रों से निगरानी करते रहे। इसी के साथ मुस्लिम क्षेत्रों में पुलिस दिनभर रूटमार्च करती रही। घनी आबादी में भीड़ लगने के कारण लोगों को अनाउंसमेंट कर धारा 144 लगे होने की जानकारी दी गई।
माफिया डॉन अतीक और अशरफ की हत्या के बाद हाईअलर्ट पर है कानपुर
माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद से कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है। अलविदा की नमाज और ईद पर खास सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मस्जिदों के बाहर और संवेदनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी और आरएफ का पहरा है। इसके साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने सड़क पर निकलकर भारी फोर्स के साथ सभी आयोजन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगों से संवाद स्थापित करके लोगों से समस्याएं जानी और भाई चारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। थानेदार से लेकर सभी डीसीपी अपने क्षेत्र में खुद सड़क पर हैं। चमनगंज, बेकनगंज, नई सड़क, परेड, बाबूपुरवा, रावतपुर, कल्याणपुर, ईदगाह कॉलोनी, मछरिया, नौबस्ता, बर्रा में खास अलर्ट किया गया है। मिश्रित आबादी होने के चलते पुलिस खास तौर पर अलर्ट है।
ये किए गए सुरक्षा के इंतजाम
- 1000 से ज़्यादा सीसीटीवी और 20 ड्रोन कैमरों की नजर, हर पल की रिकॉर्डिंग।
- 2000 से ज़्यादा पुलिस युवा मित्र तथा 1800 से ज़्यादा सिविल डिफेंस वालंटियर की भी लगाई गई।
- 600 से ज्यादा एलआईयू और पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में किए गए तैनात।
- आरएएफ,पीएसी, 60 क्युआरटी, 100 निरीक्षक, 700 उपनिरीक्षक, 8000 से ज़्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए।
- 50 वीडियोग्राफर करेंगे जगह-जगह पर वीडियो रिकॉर्डिंग।
- सभी प्रमुख चौराहों को पीटीजेड कैमरों से लैस किया गया।
- प्रमुख चौराहे व महत्वपूर्ण स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा
-भ्रामक जानकारी फैलाने वालों को सीधे भेजा जाएगा जेल।
