करूर वैश्य बैंक ने की बैटरी से चलनेवाली 33 ठेला गाड़ी दान
चेन्नई। करूर वैश्य बैंक ने शुक्रवार को वंचित वर्ग की महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करते हुए बैटरी से चलने वाली 33 ठेला गाड़ी दान की। यह 40 लाख रुपये मूल्य की लागत वाली केवीबी की सीएसआर पहल है जो महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करती है।
ये भी पढ़ें - पुंछ हमले पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा- कहीं न कहीं हुई है चूक
लाभार्थियों की पहचान तमिलनाडु महिला एवं बाल विकास विभाग, आदि द्रविड़ और जनजातीय कल्याण विभाग और आविन के सहयोग से की गई। राज्य के युवा मामले एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने डेयरी विकास मंत्री एस एम नासिर की उपस्थिति में लाभार्थियों को ठेलागाड़ी सौंपा और इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
केवीबी ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा कि करूर वैश्य बैंक शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और पर्यावरण के क्षेत्रों में परियोजनाओं का समर्थन करता है और यह परियोजनाएं महिलाओं को रोजगार और आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करती हैं।
ये भी पढ़ें - केरल के मुख्यमंत्री ने सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
