PSLV-C55/TeleOS-2 मिशन के लिए उलटी गिनती शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिए सिंगापुर के दो उपग्रहों का प्रक्षेपण करने के लिए शुक्रवार को यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में 22.5 घंटे की उलटी गिनती शुरू हो गई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - मुंबई हवाई अड्डा: जाली दस्तावेज से दक्षिणअफ्रीका जाने की कोशिश करता नेपाली यात्री गिरफ्तार

यह न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के माध्यम से प्राथमिक उपग्रह के रूप में ‘टेलीओएस-2’ और सह-यात्री उपग्रह के रूप में ‘ल्यूमलाइट-4’ के साथ एक समर्पित वाणिज्यिक मिशन है जिसे इसरो के भरोसेमंद पीएसएलवी-सी 55 द्वारा पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजा जाएगा।

मिशन के तहत 44.4 मीटर लंबा रॉकेट प्रथम लॉन्च पैड से शनिवार को अपराह्न 2.19 बजे चेन्नई से लगभग 135 किलोमीटर दूर स्थित अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण के लिए तैयार है। शनिवार का मिशन पीएसएलवी की 57वीं उड़ान और ‘पीएसएलवी कोर अलोन कॉन्फिगरेशन’ का इस्तेमाल करने वाला 16वां मिशन होगा।

दिसंबर 2015 में, इसरो ने सिंगापुर के पांच अन्य उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी29 मिशन में टेलीओएस-1 उपग्रह को सफलतापूर्वक 550 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा में स्थापित किया था।

ये भी पढ़ें - करूर वैश्य बैंक ने की बैटरी से चलनेवाली 33 ठेला गाड़ी दान

संबंधित समाचार