स्कूल भर्ती घोटाला : सीबीआई ने की तृणमूल नेता से पूछताछ 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक और नेता शाहजहां मुल्ला से पूछताछ की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने टीएमसी की भांगर प्रखंड 9 इकाई के अध्यक्ष मुल्ला को समन भेजकर शुक्रवार को उसके अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें - PSLV-C55/TeleOS-2 मिशन के लिए उलटी गिनती शुरू

अधिकारी ने कहा, “कई पहलुओं पर गड़बड़ी है। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं। यह अभी खत्म नहीं हुई है।” अधिकारी ने यह भी दावा किया कि मुल्ला के घर से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

उन्होंने कहा, “वह शिक्षा विभाग के कई शीर्ष अधिकारियों की करीबी थीं। हमें गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से उनके संबंधों के बारे में भी पता चला है।” स्कूल भर्ती घोटाले के सिलसिले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा चटर्जी सहित कई तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

ये भी पढ़ें - मुंबई हवाई अड्डा: जाली दस्तावेज से दक्षिणअफ्रीका जाने की कोशिश करता नेपाली यात्री गिरफ्तार

संबंधित समाचार