गौरव-पुरस्कार युवा डीएम के विकासात्मक कार्यों पर मुहर, जिलाधिकारी अभिषेक ने चित्रकूटवासियों को किया आनंदित

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट में जिलाधिकारी अभिषेक ने चित्रकूटवासियों को किया आनंदित।

चित्रकूट में जिलाधिकारी अभिषेक ने चित्रकूटवासियों को किया आनंदित। गौरव-पुरस्कार युवा डीएम के विकासात्मक कार्यों पर मुहर।

चित्रकूट, अमृत विचार। जिले के युवा डीएम अभिषेक आनंद को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली शिक्षा में गुणात्मक वृद्धि के लिए पुरस्कृत किया जाना उनके जिले में किए गए अन्य विकासात्मक कार्यों पर मुहर की तरह है। न सिर्फ शिक्षा बल्कि पर्यटन और सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए उनकी कोशिश अन्य अधिकारियों को भी बेहतर करने की प्रेरणा देती है।  

आकांक्षात्मक जिला चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री ने लोक प्रशासन में उल्लेखनीय कार्यों के लिए चुनिंदा अधिकारियों के साथ सम्मानित किया। अभिषेक को खासतौर पर बालिकाओं, दिव्यांग बच्चों में शिक्षा के प्रति अभिरुचि जगाने के लिए यह सम्मान मिला है। उन्होंने जिले में आने के बाद शिक्षा के बुनियादी ढांचे में बदलाव की सोची और ऐसा कर भी दिखाया। प्रदेश के आठ सबसे पिछड़े जिलों में शामिल चित्रकूट में ऐसा कर पाना कठिन काम था। 

ये हैं कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां

युवा डीएम अभिषेक आनंद के खाते में जो प्रमुख उपलब्धियां हैं, उनमें विभिन्न फंड और निधियों से 320 स्कूलों में बाउंड्रीवाल निर्माण, बालकों के 308 और बालिकाओं के 340 शौचालय बनवाना शामिल है। इसके अलावा किचन शेड, स्कूलों में हैंड वाशिंग यूनिट, विद्यालयों का विद्युतीकरण, कक्षों के फर्श पर टाइल्स, सोलर पैनल, आरओ प्लांट आदि की व्यवस्था भी उनकी विकासपरक मानसिकता को दर्शाता है।

अन्य बातों पर भी रखा ध्यान

हालांकि अभिषेक आनंद को प्रधानमंत्री ने विज्ञान भवन दिल्ली में एकसमान और समावेशी वातावरण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने की श्रेणी में पुरस्कृत किया है पर उनका जिले के विकास के लिए अन्य बातों पर भी ध्यान रहा है। जिले में जल्द से जल्द हवाई पट्टी शुरू कराना उनकी प्राथमिकता है। ट्रैफिक चौराहे का सुंदरीकरण, बेड़ी पुलिया से तीर्थक्षेत्र तक मार्ग, रामायण सर्किट का शुभारंभ, परिक्रमा मार्ग का अतिक्रमण हटवाना, राजापुर में सुंदरीकरण आदि कई काम उल्लेखनीय हैं।

संबंधित समाचार