Pilibhit: ताकझांक करने से मना करना पड़ा भारी, दरवाजा तोड़कर दबंगों ने युवक को कर दिया लहूलुहान 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

घर के बाहर खड़ी बाइक को भी तोड़ा, पुलिस को दी तहरीर 

पीलीभीत, अमृत विचार। घर के भीतर ताकझांक करने से मना करने पर दबंग गुस्सा गए। जैसे ही युवक ने इसका विरोध जताया तो उसे पहले सड़क पर दौड़ाया। जब वह घर में बचाव के लिए घुस गया तो पीछे से दरवाजा तोड़कर दबंग भी घुस आए। उसके बाद धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। पुलिस को नामजद तहरीर देकर पीड़ित ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।  

कस्बा बिलसंडा के मोहल्ला पक्का तालाब के निवासी संतोष वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 अप्रैल की शाम को वह अपनी दुकान से घर आए। इस दौरान पत्नी ने बताया कि पड़ोस के सुरेंद्र पाल वर्मा आए दिन मकान के मकान के सामने खड़े होकर ताकझांक करते हैं।

इसका पता लगने पर जब आरोपी से पूछा तो वह गाली गलौज करने लगा। उसके बाद आरोपी सुरेंद्रपाल, गोपाल व दो अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। तमंचा व धारदार हथियार आरोपियों के हाथों में थे। पीड़ित बचने के लिए दौड़कर अपने घर में घुस आया और दरवाजा बंद कर लिया।

आरोप है कि सभी दरवाजा तोड़कर भीतर घुस आए व मारपीट शुरू कर दी। सिर में हसिए से वार कर लहूलुहान कर दिया। लोहे की रॉड से भी वार किए। पत्नी का बच्चों ने शोर मचाकर मोहल्ले के लोगों को एकत्र किया। इस पर आरोपी तमंचा लहराते हुए बोले कि आज तो जिंदा छोड़कर जा रहे हैं। दोबारा हमारा विरोध किया तो जान से मार देंगे।

घर के बाहर खड़ी पीड़ित की बाइक भी तोड़ दी। उसके बाद परिजन ने घायल हालत में अस्पताल भर्ती कराया। आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए पीड़ित ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसओ बिलसंडा अचल कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं। बीती रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कराई जा रही है।  

यह भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव: पीलीभीत में कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतरेंगी कमरुल निशा

संबंधित समाचार