प्रयागराज: ईदगाह में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई ईद की नमाज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज/अमृत विचार। देशभर में शनिवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में ईद की खुशी संगम नगरी प्रयागराज में भी देखने को मिली। प्रेम और भाईचारे का पर्व ईद-उल-फितर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रयागराज में मनाया गया। शनिवार को इस मौके पर ईदगाह और चौक स्थित जामा मस्जिद समेत जिले के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में लोगों ने अकीदत के साथ नमाज अदा की। 

052

ईद के त्यौहार को लेकर प्रयागराज में खुशी का माहौल दिखा। सुबह 9 बजे चौक बड़ी मस्जिद, कोठापार्चा ईदगाह सहित तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। लोगों ने अल्लाह से मुल्क के अमन और चैन की दुआ मांगी। इसके साथ ही संगम नगरी की गंगा जमुनी तहजीब बरकार रखने के लिए भी लोगों ने अल्लाह ताला से दुआ की। 

053

इस त्यौहार के मौके पर मुस्लिम भाईयों को हिन्दू, सिख और ईसाई भाइयों ने भी ईदगाह पहुंचकर मुबारकबाद दी। आपको बता दें कि ईद का पर्व पूरे तीस दिन का रोजा रखने के बाद चांद के दीदार होने पर मनाया जाता है। शहर में ईद की सबसे बड़ी नमाज ईदगाह में अदा की गई। जहां ईदगाह के बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतेजाम किया गए थे। जिससे किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो सके।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: कड़ी सुरक्षा के बीच हुई ईद की नमाज, मांगी अमन-चैन की दुआ

संबंधित समाचार