पीलीभीत: अकीदत से अदा हुई ईद की नमाज, पुख्ता रहे सुरक्षा के इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शनिवार को जिले के ईदगाह और मस्जिदों में अकीदत के साथ ईल की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पुलिस फोर्स लगातार भ्रमण भी करती रही।

2c11bb18-9a88-42b7-8eda-a7a612ac4a6f

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी अतुल शर्मा भी मौके पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी। 
ईदगाह में सुबह 10 बजे जामा मस्जिद के इमाम इमाम मौलाना इजहार अहमद खां बरकाती ने नमाज अदा कराई। सुबह साढ़े छह बजे से जिले की अन्य मस्जिदों में नमाज अदा होने का सिलसिला शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें- Pilibhit: ताकझांक करने से मना करना पड़ा भारी, दरवाजा तोड़कर दबंगों ने युवक को कर दिया लहूलुहान 

संबंधित समाचार