Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया आज, सजा सर्राफा बाजार, 5 से 10 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अक्षय तृतीया आज है। इसको लेकर हल्द्वानी का सर्राफा बाजार ग्राहकों के लिए सज चुका है। आकर्षक डिजाइनों के हल्के और भारी गहनों से शोरूमों को सजाया गया है। अनुमान है कि हल्द्वानी में अक्षय तृतीया पर लगभग 5 से 10 करोड़ रुपये का कारोबार होगा।

अक्षय तृतीया शनिवार को होने के चलते शहर के प्रमुख सर्राफा बाजार में शुक्रवार शाम से ही रौनक देखने को मिली। अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी के गहने खरीदने का खास महत्व माना जाता है।

बाजार में कई स्वर्णकारों के यहां लोगों ने एडवांस बुकिंग भी कराई है। वहीं, नैनीताल रोड स्थित शोरूमों में ग्राहकों को सोने-चांदी के गहनों की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश की जा रही है। 

इधर, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के निवर्तमान अध्यक्ष व सर्राफा कारोबारी नवीन वर्मा ने बताया कि कोरोना काल के बाद बाजार में कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है। अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में रौनक है। उम्मीद है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार कारोबार अच्छा होगा। वहीं, सर्राफा व्यापारी दिगंबर वर्मा ने बताया कि सोने-चांदी के दाम बढ़े हैं। लोग जरूरत के हिसाब से ही ऑर्डर कर रहे हैं। अक्षय तृतीया को लेकर दुकानों में तैयारियां पूरी हैं।

20 से 25 प्रतिशत की मिल रही छूट

अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को लुभाने के लिए सर्राफा व्यापारी हल्के और भारी गहनों की खरीद पर आकर्षक छूट रहे हैं। नैनीताल रोड स्थित बड़े-बड़े शोरूम में जहां सोने और डाइमंड ज्वैलरी की खरीद 20 से 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। वहीं, बाजार में कहीं-कहीं ग्राहकों को गहनों की बनवाई चार्ज में छूट मिल रही है। इसके अलावा कई आकर्षक ऑफर भी ग्राहकों को दिये जा रहे हैं।

हल्द्वानी बाजार में सोने-चांदी का भाव

सोना                  भाव
24 कैरेट         रु 62200 (10 ग्राम)
23 कैरेट         रु 59800
22 कैरेट         रु 57300
20 कैरेट         रु 52000
18 कैरेट         रु 47100
14 कैरेट         रु 36900

चांदी -         75350 रुपये प्रति किलो

नोट - सोना-चांदी का मूल्य जीएसटी के साथ है।

 

संबंधित समाचार