बहराइच : खेत की रखवाली करने गए किसान का मिला तालाब में शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, जरवलरोड, बहराइच । जिले के अली नगर गांव निवासी एक किसान शुक्रवार शाम को खेत की रखवाली के लिए गया था। शनिवार को उसका शव तालाब में तैरता मिला। सूचना मिलते ही गांव के लोग पहुंचे। पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। इसके बाद किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीनगर के मजरा बढइन पुरवा निवासी चेतराम (52) पुत्र पूसू का खेत मकान से उत्तर पूर्व में स्थित है। शुक्रवार देर शाम को 07:30 बजे किसान अपने खेत के लिए घर से टॉर्च व लाठी लेकर निकला था। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने युवक की तलाश शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चला।

दूसरे दिन शनिवार सुबह ग्रामीण नित्य क्रिया के लिए गए तो देखा कि तालाब किनारे पानी में एक लाश पड़ी है। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अलीनगर सुनील यादव को मिली। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को दी। कुछ ही देर में सैकड़ो ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। गांव के लोगों ने बताया कि मवेशियों से खेत की रखवाली के लिए किसान गया था। घटना स्थल पर एसआई अनिल कुमार, सुनील वर्मा, तेज प्रताप यादव टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने तालाब में तैर रहे शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक खेत में ही लाठी, टार्च और अन्य सामान मिले है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया 52 वर्षीय किसान ने दो माह पूर्व ही अपनी दूसरी शादी की थी। महिला दो बच्चों की मां है। जिसके साथ हंसी खुशी जीवन काट रहा था।

ये भी पढ़ें - गोरखपुर : 17 साल की लड़की को जबरन मोबाइल नंबर दे रहे थे युवक

संबंधित समाचार