बहराइच : पूर्व सपा विधायक के बेटे भाजपा में हुए शामिल, भाजपा के जिला प्रभारी ने दिलाई सदस्यता
अमृत विचार, बहराइच । कैसरगंज विधान सभा क्षेत्र से पूर्व सपा विधायक के बेटे ने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के जिला प्रभारी ने सपा नेता के बेटे को पार्टी में शामिल कराया। जनपद के कैसरगंज विधान सभा क्षेत्र से सपा पार्टी के पूर्व विधायक राम तेज यादव के बेटे कुलदीप यादव समाजवादी पार्टी में युवा विंग की राजनीति करते थे।
पूर्व विधायक के बेटे कुलदीप ने भाजपा में शामिल होने की आस्था जताई। जिस पर शनिवार को भाजपा कार्यालय पर जिला प्रभारी नीरज सिंह, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकडीवाल की मौजूदगी में कुलदीप यादव को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। जिला प्रभारी ने कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस दौरान भाजपा के अन्य नेता और पदाधिकारी शामिल रहे। मालूम हो पूर्व विधायक राम तेज यादव पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी थे। वह सपा के टिकट से कई बार चुनाव भी लड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : राम मंदिर पर फ़िल्म बना रहे अरुण गोविल, निभाएंगे संन्यासी का किरदार
