आजमगढ़ में सड़क हादसा, बाइक से गिरी महिला को रोडवेज बस ने कुचला
आजमगढ़, अमृत विचार। आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर शुक्रवार की देर रात बाइक से गिरी महिला को रोडवेज बस ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुआ। इस सड़क दुर्घटना में बाइक चला रहा महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पाल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के बलरामपुर की रहने वाली सरस्वती सोनी (30) अपने मायके मऊ जिले के दोहरीघाट गई हुई थी। शुक्रवार की रात वह पति बलराम सोनी के साथ बाइक पर बैठ कर वापस घर लौट रही थी। अभी पति-पत्नी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर नवोदय विद्यालय के पास पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक एक ठेले से टकरा गई। जिससे पीछे बैठी सरस्वती सड़क पर गिर पड़ी। इसी दौरान रोडवेज की बस ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - UP Nikay Chunav 2023 : नाम वापसी के बाद 25 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
