IPL 2023 RCB vs RR : राजस्थान ने टॉस जीतकर आरसीबी के खिलाफ चुनी गेंदबाजी, ग्रीन जर्सी में उतरी विराट कोहली की टीम
बेंगलुरू। राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में टास जीत कर मेजबान रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। राजस्थान ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है वहीं आरसीबी ने वेन पार्नेल के स्थान पर डेविड विली को शामिल किया है। संजू ने कहा हमारी टीम पहले क्षेत्ररक्षण करना पसंद करेगी। हमने अपने गेंदबाजी आक्रमण में कोई परिवर्तन नहीं किया है।
💚🤝💜
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 23, 2023
We're all set, let's get this started! 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #GoGreen #RCBvRR pic.twitter.com/j1RNi4a5VV
वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगर वह टास जीतते तो भी पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुनते। टीम में एकमात्र बदलाव वेन पार्नेल की जगह डेविड विली को बुलाकर किया गया है। राजस्थान अब तक छह मैचों में चार जीत कर आठ अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है वहीं आरसीबी को छह मुकाबलों में बराबर बराबर जीत हार नसीब हुयी हैं। रायल्स ने पिछला मुकाबला लखनऊ से हारा था वहीं आरसीबी 20 तारीख को खेले गये पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हरा कर यहां आयी है।
RR won the toss, and we'll be batting first. 🏏
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 23, 2023
Captain Kohli: “The wicket looks dry and will slow down." 🗣️
✌️changes to our Starting XI:
Willey 🔁 Parny
Vyshak 🔁 Harshal#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #GoGreen #RCBvRR @qatarairways pic.twitter.com/PILeELUFQ6
टीमें इस प्रकार हैं:-
राजस्थान रायल्स : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, मोहम्मद सिराज और विजयकुमार वैशाक।
ये भी पढ़ें : तकनीकी तौर पर सचिन तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ, विराट कोहली की तुलना के लिए करें इंतजार : रिकी पोंटिंग
