हल्द्वानी: दिल में गीता, हाथ में मनोज, पता नहीं किसकी हुई थी मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। छाती पर दिल का टैटू और उस पर गीता नाम लिखा था। जबकि हाथ में मनोज गुदा हुआ था, लेकिन मरने वाला कौन था, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करा दिया। मृतक का बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है। 
 

बीती 18 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवक पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक की मौत हो चुकी है, लेकिन पुष्टि के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ताल में पुलिस के हाथ ऐसा कुछ नहीं लगा, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके।

हालांकि पड़ताल में सामने आया कि मृतक के बाये हाथ में मनोज लिखा हुआ था और छाती के दायीं तरह एक दिल का टैटू बना था, जिस पर गीता नाम लिखा था। संभावना जताई जा रही है कि मृतक का नाम मनोज है, लेकिन यह पुष्ट नहीं है। मृतक की उम्र 45 साल के आसपास बताई जा रही है।

मौत की पुष्टि के बाद शिनाख्त के लिए पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रख दिया था, लेकिन जब शिनाख्त के लिए कोई नहीं पहुंचा तो रविवार को उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया। 

संबंधित समाचार