उज्जैनः जीवाजी गंज के प्राचीन गढ़कालिका मंदिर में चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के प्राचीन गढ़कालिका मंदिर में अज्ञात बदमाश दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपए की राशि लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार धार्मिक नगरी स्थित प्राचीन गढ़कालिका मंदिर में कल रात अज्ञात चोर दीवार फांद कर मंदिर में प्रवेश किया और दान पेटी का ताला तोड़कर दान की राशि चुरा कर ले गए।

ये भी पढ़ें - दो से अधिक बच्चों वाले सांसदों, विधायकों को चुनाव लड़ने के अयोग्य ठहराया जाए: अजीत पवार

सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने मौके से पेचकस और अन्य सामान जप्त किया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग जप्त कर जांच कर रही है। आज सुबह चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने स्वयं मंदिर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने इस मामले में शंका के आधार पर मंदिर से जुड़े लोगों से पूछताछ की। 

ये भी पढ़ें - मणिपुर: BJP के एक और विधायक ने दिया प्रशासनिक पद से इस्तीफा, इस महीने चार MLA ने दिया त्यागपत्र

संबंधित समाचार