रायबरेली: विद्युत पोल से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही, चार घरों की गृहस्थी हुई खाक
खीरों (रायबरेली) अमृत विचार। जिले के खीरों थाना क्षेत्र के गांव उदवतखेड़ा मजरे जेरी में सोमवार को दोपहर लगभग बारह बजे एक घर के सामने लगे बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। जिससे चार किसानों के घर की गृहस्थी का सामान, अनाज आदि सारा सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
उपरोक्त गांव निवासी बिंदाप्रसाद के दरवाजे बिजली का पोल लगा हुआ है। सोमवार को दोपहर लगभग बारह बजे अचानक पोल में बंधे तारों से चिंगारी निकलने लगी और बिंदाप्रसाद के छप्पर पर गिरने से आग लग गई। ग्रामीणों ने उप केंद्र कलुआ खेड़ा को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई और जब तक ग्रामीण तोड़कर आग बुझाने का प्रयास करते तब तक बिंदाप्रसाद, मुकेश कुमार, राकेश कुमार और रामबाबू सहित चार लोगों के घर पूरी तरह से आग की चपेट में आ गए।
जब तक ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश करते तब तक चारों लोगों के घरों में रखा गृहस्थी का सामान, अनाज, बिस्तर, कपड़े आदि सहित सब कुछ जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले लगभग दो घंटे कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों ने आग बुझा ली थी।
इस घटना से लगभग पांच लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जाता है। एसडीएम लालगंज अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। राजस्व विभाग की टीम भेजकर घटना की जांच रिपोर्ट मंगाई जा रही है। पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर : 11 दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन में भाव विभोर हुए श्रद्धालु
