Kanpur: BJP की मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय DCM में सवार होकर पहुंचीं नामांकन केंद्र, जय श्री राम के लगे नारे
कानपुर में डीसीएम में सवार होकर नामांकन केंद्र पहुंची भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडेय।
कानपुर में डीसीएम में सवार होकर भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडेय नामांकन केंद्र पहुंची। प्रमिला पांडेय के जुलूस में नगर के सभी विधायक शामिल हुए। मोतीझील से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना डीसीएम से उतर गए थे।
कानपुर, अमृत विचार। भाजपा से महापौर प्रत्याशी सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन डीसीएम में सवार होकर मोतीझील पहुंची। इसके बाद नगर निगम में नामांकन दाखिल किया। साथ में समर्थकों ने भी अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उनको अंदर जाने की इजाजत नहीं दी।
भाजपा ने प्रमिला पांडेय पर दोबारा भरोसा जताते हुए उनको रविवार रात महापौर प्रत्याशी घोषित किया। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय ने बृजेंद्र स्वरूप पार्क से अपना जुलूस डीजे की धुन पर निकाला। जुलूस में कानपुर के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, पूर्व कैबिनेट मंत्री रनवेंद्र प्रताप धुन्नी, बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, कल्यानपुर विधायक नीलीमा कटियार, गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी, किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी, शिक्षक विधायक अरुण पाठक, एमएलसी विधायक सलील विश्नोई समेत कई नेता व कार्यकर्ता रहे।
जुलूस में बृजेंद्र स्वरूप पार्क से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी शामिल हुए थे, लेकिन जुलूस जैसे ही मोतीझील के पास पहुंचा वह डीसीएम से उतरकर अपनी कार में सवार हो गए। इसके बाद महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय मोतीझील पहुंची। यहां पर डीसीएम से उतरने के लिए उनको सीढ़ी नहीं मिली तो वह बिना देर करते हुए वह सीधे डीसीएम से नीचे उतरने की कोशिश करने लगी। यह देख मौजूद पुलिस कर्मी व सुरक्षा गार्डों ने उनको पकड़ा और नीचे उतारा। उसके बाद वह विधायकों के साथ नगर निगम गई और नामांकन दाखिल किया।
मोतीझील के बाहर लगे जय श्री राम के नारे
महापौर प्रत्याशी के साथ कुछ कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने भी नगर निगम में जाने का प्रयास किया, लेकिन उनको बाहर ही पुलिस कर्मियों ने रोक दिया। जिस कारण कार्यकर्ता बाहर ही जय श्री राम के नारे लगाने लगे। पुलिस कर्मियों ने कार्यकर्ताओ को मुख्य मार्ग से किनारे किया।
