लखनऊ में सीएम योगी ने किया निकाय प्रत्याशियों का प्रचार, बोले- विकास और सुरक्षा के लिए BJP को करें मजबूत
लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए धुंआधार प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज रायबरेली, उन्नाव समेत राजधानी लखनऊ में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। राजधानी के बुद्धेश्वरन चौराहे के पास उन्होंने जनसभा में कहा कि उत्तर प्रदेश और देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन में लगातार तरक्की कर रहा है। ब्रिटेन को पछाड़कर हमारी हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवें नंबर पर पहुँच गई है। सीएम योगी ने कहा कि बीते 6 वर्षों में प्रदेश में स्मार्ट सिटी की दिशा में काम हो रहा है। शहरी और ग्रामीण लोगों की रिहाइश को सुगम और सुविधापूर्ण बनाने के लिए 28 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं पर काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि अगर आप वास्तव में चाहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से विकास के लिए जारी की जाने वाली धनराशि का सही प्रयोग हो तो ऐसा केवल एक सही नगर निकाय चुनकर ही किया जा सकता है। सीएम योगी ने कहा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जिताना इसलिए जरूरी है क्यूंकि जो प्रदेश दंगा, गुंडागर्दी, पलायन, छेड़छाड़ और माफिया जैसे नामों के लिए कुख्यात था वहां आज कानून का राज है। और ऐसा केवल भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ने ही संभव कर दिखाया है।
सीएम योगी ने कहा कि बीते 6 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने 54 लाख से ज्यादा गरीबों को आवास, 2 लाख 61 हजार शौचालय, 1 करोड़ 53 लाख मुफ्त बिजली के कनेक्शन, 1 करोड़ 75 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन, के आलावा पीएम स्वनिधि योजना के तहत करोड़ों प्रदेश वासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया है। सीएम योगी ने कहा कि आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर एक पर है। साथ ही यहां 4 करोड़ 32 लाख मतदाता हैं, जो दुनिया के कई देशों की जनसँख्या से कहीं ज्यादा है। सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में दो नई नगर पंचायत का सृजन किया गया है। साथ ही यहां की मलिहाबाद नगर पंचायत के सीमा विस्तार का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में निराश्रित पांच हजार दो सौ महिलाओं के आलावा 17 हजार दिव्यांगों को 12 हजार रुपये प्रतिवर्ष की सहायता दी है। सीएम ने कहा लखनऊ में नए फ्लाईओवर बन रहे हैं साथ ही जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए किसान पथ रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है।
जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एक छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी मौका देती है। उन्होंने मंच पर मौजूद लखनऊ से भाजपा की मेयर पद प्रत्याशी सुषमा खरकवाल को अमूल्य मत देने की बात कही। साथ ही शहर की सरकार में भाजपा के सभासदों और पार्षदों को जिताने की अपील की। सीएम योगी की जनसभा में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, मंत्री सुरेश खन्ना, विधायक जयदेवी, एमएलसी मुकेश शर्मा, समेत भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - UP Board Result 2023: बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को CM योगी ने दी बधाई, होंगे सम्मानित
