बरेली: नगर आयुक्त के कहने पर भी नहीं छोड़ा जब्त कोल्हू, रुपये मांगने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। एक व्यक्ति को अतिक्रमण हटाने के दौरान जब्त कोल्हू को छुड़वाने के लिए नगर निगम के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, मगर सुनवाई नहीं हो रही है। नगर आयुक्त के निर्देश पर भी कोल्हू को छोड़ा नहीं गया है।

क्यारा के सुखबीर सिंह ने बुधवार को नगर आयुक्त को बताया कि 31 मार्च को राजस्व निरीक्षक खुशबू की अगुवाई में दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। बारादरी थाने के पास लगा उनका कोल्हू जब्त कर लिया गया था। उसे वापस लेने के लिए कर्मचारी द्वारा छह हजार रुपये लेकर रसीद नहीं दी गई।

आरोप है कि अब फिर कर्मचारी कोल्हू छोड़ने के बदले चार हजार रुपये मांग रहा है। इसकी शिकायत जोन अफसर से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगर आयुक्त के निर्देश के बाद जोनल अधिकारी ने उन्हें गोदाम भेजा तो वहां गार्ड के पास अफसर का फोन आया। इसके बाद गार्ड भी फोन बंद कर गायब हो गया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: ईद पर सफाई न करना पड़ा भारी, एजेंसी पर एक लाख का लगा जुर्माना

संबंधित समाचार