बहराइच में डॉक्टर समेत कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची सात, बढ़ रहे संक्रमण के बाद भी लोग नहीं लगा रहे मास्क

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या सात पहुंच गई है। शाम को आई रिपोर्ट में सीएचसी का एक डॉक्टर भी पॉजिटिव आया हैं। जिनको होम आइसोलेट करा दिया गया है। जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। हर दूसरे दिन कोई ना कोई कोरोना संक्रमित मरीज सैंपल जांच में निकल रहा है। इसके बाद भी जिले के लोग शिथिलता बरत रहे हैं। 

सार्वजनिक स्थानों पर और भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों के चेहरे से मास्क गायब है। अभी तक बहराइच शहर और पयागपुर के छह लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। बुधवार देर रात को स्वास्थ विभाग की ओर से कोरोना रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फखरपुर का एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव आया है। डॉक्टर को होम आइसोलेट करा दिया गया है, अब संक्रमित लोगों की संख्या जिले में सात हो गई है। 

मालूम हो कि बढ़ते संक्रमण के बाद भी जिले वासी सतर्क नहीं है। ऐसे में कभी भी किसी पॉजिटिव की चपेट में आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 7 मरीज कोरोना संक्रमण के हो गए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्कता बरतना जरूरी है, मास्क जरूर लगाएं।

यह भी पढ़ें:-यूपी न्यूज: बाजार ''भाव'' में फंसी सरकारी गेहूं खरीद, आवक न होने से बोहनी तक नहीं कर पाए 2,541 केंद्र

संबंधित समाचार