बरेली: उधारी के पैसे मांगने पर दबंगों ने किया हमला, एसएसपी से की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। उधारी के पैसे मागंना एक युवक को भारी पड़ गया। उधारी के पैसे मागंने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और कांच की बोतल से उसपर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गुरुवार को व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस पर धाराओं में खेल करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई हैं। 

थाना बारादरी निवासी सेमेन्था सेम्बुल ने बताया कि उसके पति ने थाना कैंट निवासी शिवम और अमन को 5000 रुपए उधार दिए थे। 24 अप्रैल को जब सेमेन्था के पति और देवर पैसे मांगने गए तो शिवम और अमन भड़क गए और जान से मारने की धमकी देते हुए महिला के पति पर कांच की बोतल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। महिला ने पुलिस पर धाराओं में खेल करने का आरोप लगाया हैं। गुरुवार को महिला ने एसएसपी से धाराओं में 307 आईपीसी की बढ़ोत्री कर कार्यवाही की मांग की हैं।

ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: बरेली में सपा उम्मीदवार संजीव सक्सेना ने लिया अपना पर्चा वापस

संबंधित समाचार