Haldwani News: तीन माह पहले खोदी गई सड़क की मरम्मत न होने से क्षेत्रवासियों ने जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी, अमृत विचार। पेयजल कभी गैस लाइन बिछाने के नाम पर शहर में यहां-वहां सड़कें खोद दी जा रही हैं। इन खुदी हुई सड़कों को गड्ढे भरने के बजाय रामभरोसे छोड़ दिया जाता है। फिर इन गड्ढों की वजह से हादसे होते हैं और लोगों को जान गंवानी पड़ती है लेकिन तंत्र है कि सुधरने का नाम नहीं लेता है।
गुरुवार को वार्ड-48 की पार्षद गीता बल्यूटिया के प्रतिनिधि मुकुल बल्यूटिया ने क्षेत्रवासियों के साथ जल संस्थान के ईई रमाशंकर विश्वकर्मा का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि 3 माह पूर्व नई पेयजल लाइन बिछाने के लिए सैनिक कॉलोनी में सड़क खोदी गई थी। तब से अब तक ठेकेदार ने सड़क की मरम्मत नहीं की है।
सड़क संकरी होने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। जहां लाइन बिछाई गई वहां एक-एक फिट गहरे गड्ढे हो गए हैं जिस वजह से वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
आशंका जताई कि दमुवाढूंगा की तरह यहां भी जानलेवा हादसा हो सकता है। उन्होंने सड़क की मरम्मत की मांग की। घेराव करने वालों में राजेंद्र फर्त्याल, भूपेंद्र चुफाल, बीएस बल्याल, पंकज धौनी, बसंत भट्ट आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: नंधौर, दाबका और कोसी को लक्ष्य से अधिक मिली खनन की अनुमति
