बरेली: गेहूं खरीदने के लिए अब किसान के घर पहुंचेगा ट्रक, जनपद में शुरू हुई मोबाइल क्रय केंद्र की व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जनपद में गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों की कम आवाजाही और सुस्त रफ्तार देख मोबाइल क्रय केंद्र की व्यवस्था मंगलवार से लागू कर दी गई है। केंद्र प्रभारी गेहूं खरीदने के लिए किसान के घर ट्रक और लेबर लेकर पहुंचेंगे। सहूलियत के लिए कंट्रोल रूप भी खोल दिया गया है।

एडीएम ऋतु पूनिया ने बताया कि रबी विपणन में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए शासन के निर्देश पर मोबाइल गेहूं क्रय केन्द्र की व्यवस्था कराई गई है। क्रय केंद्र प्रभारी ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं, ग्राम प्रधानों और किसानों से वार्ता करेंगे। जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश पांडेय ने बताया कि बाजार में गेहूं का अधिक भाव होने के कारण क्रय केंद्रों पर सन्नाटा रहता है। इसे दूर करने के लिए मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं क्रय करने का निर्णय लिया है। आरएम सचिन कुमार ने जिले के किसानों से औने-पौने दाम में गेहूं नहीं बेचने की अपील की है। सरकारी गेहूं खरीद में ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, कृषि विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की भी मदद ली जाएगी। किसान जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय के नंबर 0581-24002279, संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय के 0581-2427342/2427115, पीसीयू के जिला प्रबंधक के मोबाइल नंबर 8765987423 पर संपर्क कर समस्या बता सकते हैं।

ये भी पढे़ं- Bareilly: फेल होने से हताश नहीं होना चाहिए, परीक्षा को खेल की तरह लें- डॅाक्टर सुविधा शर्मा

 

संबंधित समाचार