अयोध्या : समलैंगिक विवाह के विरोध में एकजुट होकर प्रदर्शन किए संगठन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच समलैंगिक विवाह के विरोध में सामाजिक संगठन एकजुट हो गए हैं। महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया। महिलाओं का कहना है कि यह समलैंगिक विवाह भारतीय विवाह संस्कार पर अंतराष्ट्रीय आघात है। वहीं ज्ञापन में कहा गया है भारत ही नहीं सभी एशियाई देशों में विवाह कानूनी कांट्रेक्ट नहीं, अपितु संस्कार है।

यह दो शरीरों का मिलन नहीं, दो परिवारों का विस्तार है। यह भारत की परिवार व्यवस्था ही है जिसके कारण विदेशी आघातों के बाद भी भारतीय परंपरा व संस्कृति जीवित है। ज्ञापन में कहा गया है कि सामाजिक स्तर पर भी समलैंगिक विवाह को मान्यता नहीं दी जा सकती है। प्रदर्शन में प्रबुद्ध महिला, महिला सेना, ग्रीन वर्ड फाउंडेशन, अधिवक्ता फाउंडेशन के साथ साध्वी मद्धवी, आभा सिंह, भारती सिंह, केवल रेखा शर्मा उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : रामपथ पर टेलीकॉम कंपनियों की केबल भी होगी अंडरग्राउंड

संबंधित समाचार