बरेली: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने डॉ. तोमर को दिया समर्थन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह ने मेयर पद के प्रत्याशी डॉ. आईएस तोमर को समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि डा. तोमर का 10 साल का कार्यकाल आज भी जनता के जेहन में कायम है। इसी को ध्यान में रखते हुए संगठन ने यह निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, अनुराग सिंह नीटू, केपी सिंह, दुष्यंत सिंह चौहान, राधा सोमवंशी, डॉ. राजवीर सिंह, सुनील राघव, सचिन सिंह, उषा चौहान, राजकुमारी चौहान, सुधा चौहान, पुखराज चौहान, रिंकू सिंह, सौरभ प्रताप सिंह, विजय सिंह, पंकज तोमर, महिपाल सिंह, ऋषिकेश चौहान आदि मौजूद रहे। वहीं सपा की ओर से जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, संजीव यादव, प्रमोद बिष्ट मयंक शुक्ला मोंटी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: माफिया अशरफ के साले सद्दाम पर अब एक लाख का इनाम घोषित

 

 

संबंधित समाचार