अयोध्या : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । लखनऊ-वाराणसी रेल प्रखंड पर अयोध्या कैंट थाना क्षेत्र में अलनाभारी रेलवे स्टेशन के पास 40 वर्षीय युवक का शव मिला है। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है और मृत युवक की शिनाख्त की कवायद में जुटी है। बताया गया कि शुक्रवार की देर शाम अलनाभारी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने जीआरपी अयोध्या चौकी प्रभारी को 7.40 बजे सूचना दी कि अलना भारी रेलवे स्टेशन के निकट एक्सप्रेस ट्रेन 04651 जयनगर-अमृतसर से 40 वर्षीय युवक की कटकर मौत हो गई है।

हादसा शाम लगभग 6:30 बजे के आस-पास हुआ है। सूचना पर जीआरपी टीम मौके पहुंची और पड़ताल की तथा शव की तलाशी ली, लेकिन पुलिस मृतक के पास से ऐसा कोई कागजात नहीं मिला, जिससे  शिनाख्त हो सके। पुलिस का कहना है कि आस-पास के लोग  मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए, जिसके बाद अयोध्या जीआरपी चौकी इंचार्ज अशोक पाठक ने शव को शिनाख्त के लिए आधुनिक चीरघर में रखवाया है।
जीआरपी अयोध्या कैंट के प्रभारी निरीक्षक एसपी शुक्ल ने बताया कि शव को शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।

ये भी पढ़ें - वाराणसी : नाव से फिसली महिला को आई चोट, एनडीआरएफ टीम ने किया उपचार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण