प्रयागराज: अतीक-अशरफ के हत्यारों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। प्रयागराज की एक अदालत ने अतीक अहमद और खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के मामले में तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि को 14 दिन के लिये बढ़ा दी है। जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अगहरि (फौजदारी) ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को वीडियो काफ्रेंसिंग के द्वारा अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारे लवलेश तिवारी, अरूण मौर्य और शनी सिंह को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।

न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) दिनेश कुमार गौतम ने दोनो पक्षों को सुनने के बाद तीनो आरोपियों को 14 दिनो का न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अधिवक्ता ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने तीनों आरोपियों को 12 मई को पेश करने का आदेश का दिया।

गौरतलब है कि सीजेएम कोर्ट ने उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को 13 से 17 अप्रैल तक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड दिया था लेकिन 15 अप्रैल को पुलिस अभिरक्षा में काल्विन अस्पताल के सामने लवलेश तिवारी, अरूण मौर्य और शनी सिंह ने ताबड़तोड़ गोली मारकर दोनो की हत्या कर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : हाईकोर्ट ने घोषित किया सार्वजनिक अवकाश

संबंधित समाचार