अयोध्या : कांग्रेस ने खोला निकाय चुनाव का कार्यालय

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । रविवार को कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय कमला नेहरू भवन का उद्घाटन लाल पत्थर मंदिर के महंत तथा कांग्रेसी नेता नागा राम लखन दास ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आज आमजन सत्ताधारी से घोर नाराज है। नगर निगम क्षेत्र के व्यापारियों को निगम व प्राधिकरण ने जनविरोधी नीतियों से परेशान कर रखा है। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के हर कार्यकर्ता को खुद को प्रत्याशी समझ प्रचार में जुट जाने और संचालन कर रहे वेद सिंह कमल ने जनता का अपार जनसमर्थन मिलने की बात कही।

इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी प्रमिला राजपूत, प्रदेश प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू, पीसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह, रामदास वर्मा, उग्रसेन मिश्रा, महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय, जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : मन की बात कार्यक्रम में बोलीं स्मृति ईरानी-सामान्य नागरिकों की अदभुत क्षमता को राष्ट्र के माध्यम से सामने ला रहे हैं प्रधानमंत्री

संबंधित समाचार