लखनऊ : नगर निगम ने 25 बीघा भूमि पर ध्वस्त की प्लाटिंग, 15 करोड़ रूपए आंकी जा रही कीमत
अमृत विचार, लखनऊ। नगर निगम ने अमौसी क्षेत्र में 25 बीघा जमीन पर किया गया निर्माण ध्वस्त कर दिया। विभाग की इस जमीन के प्रॉपर्टी डीलरों ने टुकड़े पर प्लाटिंग कर डाली थी। कब्जामुक्त कराई गई जमीन की कीमत 15 करोड़ रुपये के आसपास है।
ग्राम अमौसी में नगर निगम की काफी जमीन पड़ी है। जो प्राॅपर्टी डीलरों द्वारा प्लाटिंग कर गलत तरह से बिक्री की जा रही है। जिसका संज्ञान लेकर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस क्रम में रविवार को संपत्ति प्रभारी अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर अलंकार अग्निहोत्री के नेतृत्व में जोनल अधिकारी जोन-5 संगीता कुमारी, नगर अभियंता एससी सिंह, नायब तहसीलदार अंकिता सिंह, कर अधीक्षक संजय भारती व राजस्व निरीक्षक सुदेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
टीम ने नगर निगम के अभिलेखों के आधार पर क्षेत्र का सर्वे किया। इस दौरान करीब 25 बीघा नगर निगम की जमीन पर जगह-जगह कब्जा कर प्लाटिंग होना पाया और चिह्नित कर बुलडोजर से नींव, दीवार, नाली, सड़क, साइट आफिस आदि ध्वस्त किया। कई घंटे चली कार्रवाई के दौरान नगर निगम में जमीन कब्जामुक्त कराई। अधिकारियों के मुताबिक जमीन की कीमत 15 करोड़ रुपये के आसपास है। दोबारा कब्जा करने पर एफआईआर की चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: जल संरक्षण को लेकर बीबीएयू में 'संचय जल, बेहतर कल' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
