हरदोई :निजी हास्पिटल में हुई मौत पर हुआ हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीओ सिटी बोले, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगी आगे की कार्रवाई

हरदोई, अमृत विचार। शहर का एक निजी हास्पिटल जोकि लापरवाही में मौत होने के बाद बंद हो गया था, लेकिन उसके खुलते ही एक और मौत हो गई। पेट दर्द की शिकायत पर वहां भर्ती कराई गई माला की मौत होने पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां काफी हंगामा हुआ। इस बारे में सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया है कि शनिवार को सुरसा थाने के जानकीनगर मढ़िया मजरा खजुरहरा निवासी साहबलाल की 32 वर्षीय पत्नी माला को पेट में दर्द की शिकायत हुई। साहबलाल ने बताया कि वह पत्नी को दिखाने शहर के बिलग्राम चुंगी से साण्डी चुंगी रोड पर एक निजी हास्पिटल पहुंचा। जहां उसकी पत्नी माला को भर्ती कर लिया गया। रविवार की सुबह वहां के डाक्टरों ने कोई सही बात नहीं बताई,उल्टे डांटने-फटारने लगे। उसी बीच बताया कि माला की सांसें थम चुकी है। 

साहबलाल का आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही से उसकी पत्नी की मौत हुई और मौत होने के बाद शव बाहर निकालने के लिए काफी हील-हुज्जत हुई। जिस पर वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। उसके बाद हंगामा होने लगा। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह हो रहे हंगामें को रोका। सीओ सिटी श्री द्विवेदी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि इसी हास्पिटल में इसी तरह से मौत होने से वहां सिर्फ हंगामा ही नहीं हुआ था, बल्कि अफसरों के लगाम कसने पर उसमें ताला डाल दिया गया था। अभी कुछ ही दिनों पहले वहां का ताला खुला और फिर एक और मौत हो गई।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : नगर निगम ने 25 बीघा भूमि पर ध्वस्त की प्लाटिंग, 15 करोड़ रूपए आंकी जा रही कीमत

संबंधित समाचार