हरदोई : अनुराग मिश्रा सहित चार लोगों को भाजपा ने निकाला
हरदोई, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पार्टी के सदस्यों व पदाधिकारी को जिलाध्यक्ष ने पार्टी से बाहर कर दिया। जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार नगर पंचायत माधवगंज में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पार्टी के सक्रिय सदस्य अनुराग मिश्रा को पार्टी से बाहर कर दिया।
इसी प्रकार संडीला के मंडल उपाध्यक्ष अभय गुप्ता, बिलग्राम के राजारमन गुप्ता तथा नगर पंचायत पाली के कमलाकांत बाजपेई को पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के कारण 6 वर्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित कर दिया। बताते चलें उक्त लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल थे इन्होंने टिकट की मांग की थी लेकिन टिकट ना मिलने पर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद पड़े इसी बात को लेकर पार्टी ने इन सब को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
यह भी पढ़ें : सीएम आवास के पास आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक की मौत
