बरेली: दो साल का प्यार...नहीं समझा परिवार, भागकर रचाई शादी तो मिल रहीं धमकियां
बरेली,अमृत विचार। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव मे रहने वाली एक युवती ने अपने घरवालों की मर्जी के बिना प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली। जिससे नाराज परिजन युवती और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसको लेकर युवती ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के भिडोलिया गांव निवासी 22 वर्षीय पूजा का पड़ोस में रहने वाले राहुल के साथ दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूजा ने बताया कि उसके पिता ने राहुल के पिता से कुछ महीनों पहले किसी काम से रुपए उधार मांगे थे। जो देने से राहुल के पिता ने इनकार दिया था। जिसके बाद से दोनों परिवारों में लड़ाई रहने लगी।
जब पूजा के पिता को राहुल के साथ प्रेम प्रसंग की बात पता चली तो एक अधेड़ से रिश्ता तय करना चाहा, लेकिन पूजा ने मना कर दिया। जिस पर परिवार के लोगों ने युवती को पीटा और राहुल पर झूठा मुकदमा लिखाने का दबाव बनाने लगे। जिसके चलते बीती 26 अप्रैल को पूजा और राहुल अपने घर छोड़कर भाग गए और दोनों ने 29 अप्रैल को शादी कर ली।
आरोप है कि इसकी जानकारी होने पर युवती के पिता दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं किसी अनहोनी की अशंका के चलते सोमवार को पूजा ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: एलायंस बिल्डर रमनदीप सिंह बग्गा पर पुलिस ने कसा शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति कुर्क
