बरेली : देरी से आए आठ कर्मी, प्रभारी चिकित्साधिकारी ने लगाई अनुपस्थिति
300 बेड अस्पताल में समय पर नहीं आ रहा स्टाफ
बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल में स्टाफ समय पर नहीं आ रहा है। इसका खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है। सोमवार को भी आठ कर्मी समय पर नहीं पहुंचे। इस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अकीक ने इन कर्मियों की रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज की। शनिवार को भी स्टाफ देरी से आया था। एक घंटे देरी से ओपीडी शुरू हो सकी थी। मरीजों को दिक्कत हुई थी।
अमृत विचार ने मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद अफसरों की नींद टूटी। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि अब रोज निगरानी की जाएगी, ताकि ओपीडी में आने वाले मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। अस्पताल में 700 से अधिक मरीज पहुंचे, लेकिन सबसे अधिक रोगी एआरवी सेंटर पर नजर आए। एआरवी सेंटर प्रभारी डॉ. शैलेष रंजन ने बताया कि 202 मरीजों को एआरवी वैक्सीन लगाई गई।
ये भी पढ़ें- बरेली: महिला ने पिता से बताया पति की जान को खतरा, लगाई एसएसपी से सुरक्षा की गुहार
