अमेरिकी सीनेटर Ben Cardin 2024 में नहीं लड़ेंगे चुनाव, खुद किया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कार्डिन ने कहा, अगले दो वर्षों के दौरान, मैं मैरीलैंड के लोगों की बातें सुनने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए यात्रा करना जारी रखूंगा

वाशिंगटन। अमेरिका में सीनेटर बेन कार्डिन ने 2024 में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। मैरीलैंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन बार के अमेरिकी सीनेटर कार्डिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घोषणा की कि वह 2024 में फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा मैंने अपना आखिरी चुनाव लड़ा है और 2024 में मतपत्र पर नहीं रहूंगा, लेकिन अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है। 

कार्डिन ने विज्ञप्ति में कहा, अगले दो वर्षों के दौरान, मैं मैरीलैंड के लोगों की बातें सुनने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए यात्रा करना जारी रखूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में बाल्टीमोर के निवासियों को कई चुनौतियों से निपटने में मदद करना और टेली-हेल्थ, मानसिक और व्यवहारिक स्वास्थ्य के लिए स्थायी रूप से विस्तार के अवसर शामिल हैं। उन्होंने कहा अमेरिका की सीनेट में मैरीलैंड के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सम्मान रहा है। कार्डिन पहली बार 2006 में अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए थे।

अमेरिका: मुस्लिम मेयर को व्हाइट हाउस के ईद समारोह में भाग लेने से रोका गया 
अमेरिका की खुफिया सेवा ने कहा कि उसने न्यू जर्सी के प्रोस्पेक्ट पार्क से एक मुस्लिम मेयर को रमजान खत्म होने के मौके पर व्हाइट हाउस द्वारा आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेने से रोक दिया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल हुए। ‘काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस’ (सीएआईआर) के न्यू जर्सी चैप्टर के अनुसार, मेयर मोहम्मद खैरुल्लाह ईद-उल-फितर समारोह में भाग लेने के लिए व्हाइट हाउस पहुंचने ही वाले थे कि उन्हें व्हाइट हाउस से एक कॉल आयी जिसमें बताया गया कि खुफिया सेवा ने उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति नहीं दी है और वह कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकते जहां बाइडन ने सैकड़ों अतिथियों को संबोधित किया। 

अमेरिका की खुफिया सेवा के प्रवक्ता एंथनी गुगलीमी ने इसकी पुष्टि की कि खैरुल्लाह को व्हाइट हाउस परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी लेकिन उन्होंने इसकी वजह बताने से इनकार कर दिया। खैरुल्लाह जनवरी में पांचवें कार्यकाल के लिए बोरो के मेयर चुने गए थे। सीएआईआर-न्यू जर्सी के कार्यकारी निदेशक सालेदीन मकसुत ने इस कदम को ‘‘पूरी तरह अस्वीकार्य तथा अपमानजनक’’ बताया। व्हाइट हाउस ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। सीएआईआर- न्यू जर्सी के प्रवक्ता डी. सैयद अहमद ने बताया कि सीरिया तथा बांग्लादेश में मानवीय कार्य कर चुके खैरुल्लाह को पहले भी न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन घंटे तक रोका गया था और उनसे इस बारे में पूछताछ की गयी थी कि क्या वह किसी आतंकवादी को जानते हैं।

ये भी पढ़ें :  अमेरिका में हैरान करने वाली खबर, दो लापता नाबालिगों की तलाश के दौरान सात शव मिले

 

 

संबंधित समाचार