बस्ती : 21 मई को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । 13 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को नगरीय निकाय चुनाव के कारण स्थगित कर दिया गया है। इसका आयोजन अब 21 मई को जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना के निर्देशन में कलेक्ट्रेट मुख्यालय एवं समस्त तहसील मुख्यालयों में किया जाएगा। यह जानकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रजनीश कुमार मिश्र ने दी है।

उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, परकाम्य लिखत अधिनियम की धारा-138 से सम्बन्धित मामलें, बैंक वसूली से सम्बन्धित मामले, मोटर दुर्घटनाओं से सम्बन्धित प्रतिकर याचिकाएं, श्रम वादों, पारिवारिक वादों, भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित वादों, विद्युत एवं जलकर विवाद ( चोरी से सम्बन्धित विवादों सहित ), सर्विस में वेतन सम्बन्धी विवाद एवं सेवानिवृत्तिक लाभों से सम्बन्धित विवाद, राजस्व सम्बन्धी वाद, अन्य सिविल वाद ( किराया, सुखाधिकार, व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद ), उक्त अतिरिक्त ऐसे अन्य प्रकार के जिन वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर हो सकता है, उन्हें भी अधिक से अधिक संख्या में नियत कर निस्तारित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : अब यूपी के युवाओं के हाथ में तमंचा नहीं, टैबलेट दिखता है

संबंधित समाचार