UP Nikay Chunav 2023 : रायबरेली शहर के दो मतदान केंद्रों पर बवाल, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, रायबरेली । शहर के दो मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान प्रत्याशियों में नोकझोंक और गाली गलौज देखने को मिली है। बवाल की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

पहला बवाल राही विकासखंड के मतदान केंद्र पर हुआ है। यहां पर सभासद के दो उम्मीदवारों के बीच बिना परिचय पत्र के मतदान कराने को लेकर भिड़ंत हो गई। जिसके कारण मतदान स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों में गाली गलौज और धक्का-मुक्की भी हुई। सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया है।

दूसरा बवाल शहर के फिरोज गांधी कालेज मतदान केंद्र पर हुआ है। यहां पर वार्ड नंबर 27 से सभासद की उम्मीदवार पूनम तिवारी पर एक महिला पुलिस कर्मचारी ने प्रचार सामग्री वितरित करने को लेकर टोक दिया।जिसको लेकर सभासद उम्मीदवार बिफर पड़ी। काफी शोर-शराबा और हंगामा के बाद किसी तरह मामले को शांत किया गया। इस सूचना के बाद जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी मतदान केंद्र पर पहुंचे उन्होंने मतदान कर्मचारियों और पुलिस कर्मचारियों से मामले की जानकारी हासिल की है।

ये भी पढ़ें - उन्नाव : शहर की सरकार बनने को दिखा जमकर उत्साह, 11 बजे तक हुआ 23.13 प्रतिशत मतदान

संबंधित समाचार