उन्नाव : शहर की सरकार बनने को दिखा जमकर उत्साह, 11 बजे तक हुआ 23.13 प्रतिशत मतदान
अमृत विचार, उन्नाव । उन्नाव में शहर की सरकार बनाने को आमजन में जमकर उत्साह दिख रहा है। लोग सुबह से ही घरों से निकल कर मतदान कर रहे हैं। सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग में 11 बजे तक 23.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
उन्नाव की तीन नगर पालिका व 16 नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सभासद पद के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है। इसमें युवाओं के साथ महिलाओं, बुजुर्गों के अलावा दिव्यांगों में भी जमकर उत्साह देखा गया। वहीं अभी तक चुप्पी साधने वाला मुस्लिम समुदाय भी घरों से मतदान के लिए निकला है। अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों पर जाकर जायजा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें - रायबरेली : मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और उमेश द्विवेदी ने किया मतदान, और मतदान के लिए किया प्रेरित
