गोरखपुर : सीएम योगी ने पहले किया मतदान, फिर किया जलपान
अमृत विचार, गोरखपुर । सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 7 बजे के करीब अपने मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय कन्या गोरखनाथ पर पहुंचे और बूथ संख्या 729 पर वोट डाले। उन्होंने निकाय चुनाव के प्रचारों में अपने आह्वान "पहले मतदान फिर जलपान" पालन करते हुए सर्वप्रथम वोट डाले, और उसके बाद गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित अपने मठ में जाकर जलपान ग्रहण किया। उसके बाद अपने आगे के कार्यक्रमों के लिए रवाना हुए।

ये भी पढ़ें - बहराइच : 11 बजे तक 22.87 प्रतिशत पहुंचा मतदान
