सीतापुर : मतदान के लिए लोगों में दिख उत्साह, जनपद में 11 बजे तक 22 फीसदी हुआ मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सीतापुर । नगर निकाय चुनावों के पहले चरण में जनपद की 6 नगर पालिका परिषद और 5 नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सभासद चुनने के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से ज़िले की 542 पोलिंग बूथों पर हो रहे मतदान में वोट डालने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सीतापुर सदर समेत विभिन्न सीटों पर शुरू हुए मतदान ने सुबह से ही तेज़ी पकड़नी शुरू कर दी है।

मतदान के पहले आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक जनपद में लगभग 11 प्रतिशत मतदान हुआ था जो 11 बजते-बजते लगभग 22 फीसदी पर पहुंच गया है। आज मौसम साफ होने से मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है। पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो रहा है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें - गोरखपुर : सीएम योगी ने पहले किया मतदान, फिर किया जलपान

संबंधित समाचार