अमरोहा: गजरौला में बसपा और भाजपा समर्थकों में पथराव
अमरोहा व हसनपुर में फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा
अमृत विचार, अमरोहा। जिले में कई जगह उम्मीदवारों ने फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा किया। गजरौला में भाजपा कार्यकर्ताओं पर वोट न डालने देने का आरोप लगाकर बसपा प्रत्याशी समर्थकों ने हंगामा किया। जबकि भाजपा समर्थक मुस्लिम महिलाओं के बुर्के में वोट डालने पर आपत्ति जता रहे थे। उनका कहना था, बुर्का डालकर मुस्लिम महिलाएं फर्जी वोट डाल रही हैं। इस पर पुलिस ने भीड़ को लाठी फटकार कर खदेड़ा। पुलिस ने बसपा प्रत्याशी के पति पूर्व विधायक हरपाल सिंह को हिरासत में ले लिया। इस पर बसपा समर्थक भड़क गए।
उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भाजपा के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाया। गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दिया। पथराव में दो बसों के शीशे टूट गए और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। पथराव और भगदड़ के दौरान कई लोगों को चोटें भी आईं। यहां थोड़ी देर के लिए मतदान रुका रहा। अमरोहा और हसनपुर में भी फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा हुआ। बूथ संख्या 109 पर रालोद उम्मीदवार चिरंजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए हंगामा किया कि यहां भाजपाई फर्जी वोटिंग कर रहे हैं। पुलिस ने सभी को समझाकर मामले को शांत करा दिया। किसी भी मतदाता को बिना आईडी के वोट नहीं डालने दिया गया। अमरोहा में कई बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा।
ये भी पढ़े - सीतापुर : मतदान के लिए लोगों में दिख उत्साह, जनपद में 11 बजे तक 22 फीसदी हुआ मतदान
