काशीपुर: टेकचंद ने प्लॉट के लेनदेन को लेकर की थी पूर्व पार्षद की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

आवेश में आकर दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने भेजा जेल

13 सौ वर्ग फीट के प्लॉट के लेनदेन का मामला

काशीपुर, अमृत विचार। पार्षद संघ के पूर्व अध्यक्ष व डिश कारोबारी विपिन शर्मा उर्फ पप्पी की हत्या प्लाट के लेनदेन को लेकर की गई। आरोपी ने पुलिस के सामने इसका खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि प्लाट के लेनदेन को लेकर विपिन शर्मा से हुई नोकझोंक के बाद आवेश में आकर उसने घटना को अंजाम दे दिया। आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया।

एएसपी अभय सिंह ने बताया कि बुधवार को कानूनगोयन निवासी टेकचंद ने मोहल्ले के ही निवासी पूर्व पार्षद विपिन शर्मा की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसने कोतवाली में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। एएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आम-अमरूद के बागों का ठेका लेता है।

उसे अपने जानवर पालने के लिये घर के पास जमीन की जरूरत थी। उसके घर के पास एक 1348 स्क्वायर फीट का खाली प्लाट था। जिसे पूर्व पार्षद विपिन शर्मा उर्फ पप्पी अपना बताते थे। जिस पर उसने विपिन शर्मा से प्लाट की बात की और 800 रुपये स्क्वायर फिट के हिसाब से विपिन शर्मा देने को राजी हो गए। जिसका सौदा 10.25 लाख रुपये में हो गया।

इस दौरान आरोपी ने ब्याने के तौर पर 50 हजार रुपये भी विपिन शर्मा को दे दिये। जिसके कुछ समय बाद करीब उसने दो लाख रुपये और दे दिए। तब विपिन ने बताया कि प्लाट उनके नाम पर नहीं है, प्लाट जसपुर क्षेत्र की दो महिलाओं के नाम पर है। महिलाओं को बुलाने की बात कहकर विपिन शर्मा ने उसकी चेक बुक से दो-दो लाख रुपये के तीन चेक अपने पास रख लिये।

उसके बाद महिलाओं के खाते में आरोपी ने तीन-तीन लाख रुपये और डाले। प्लाट की रजिस्ट्री उसके नाम हो गई तो तीन चेक में से विपिन ने दो चेक उसको वापस कर दिये। एएसपी ने बताया कि एक चेक विपिन ने प्लाट पर हुई चारदीवारी व भरान के रुपये देने पर वापस करने को कहा। कर्ज लेकर उसने करीब एक लाख रुपये और विपिन को दिये। जिसको लेकर टेकचंद का कहना है कि वह चेक को लेकर उसको टार्चर करते और थाने में केस दर्ज करने को कहते थे।

जिससे वह परेशान हो गया। बुधवार को वह अपने धनौरी स्थित खेत में काम करके बाइक से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान उसकी बाइक में फावड़ा टंगा हुआ था। मोहल्ले में पहुंचने पर विपिन ने उसे रोक लिया और आज ही रुपये देने को कहा अन्यथा चेक को कोर्ट में लगाकर जेल भेजने को कहा। जिस पर उसका विपिन से झगड़ा हो गया और आवेश में आकर उसने विपिन शर्मा की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।


जेल जाने के ख्याल पर किए कई प्रहार, उतारा मौत के घाट 

एएसपी अभय सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि खेत से लौटते हुए रुपये के लिए रोकने पर उसका पूर्व पार्षद के घर पर ही झगड़ा हो गया था। जहां उन्होंने रुपये नहीं देने पर चेक दिखाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। जिस पर उसने मृतक से चेक छीन लिया और अपने घर की और चप्पल व हेलमेट छोड़कर भागा। इस बीच उसने रास्ते में ही चेक को भी फाड़ दिया। तभी उसके पीछे विपिन शर्मा भी आ गए। जहां उसने आवेश में आकर अपनी बाइक में टंगा फावड़ा निकाला और उनके पैर पर वार किया। जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया और वह कहराते हुए नीचे गिर गए। इस दौरान उसको मुकदमा व जेल जाने का ख्याल आया। जिसे सोच वह घबरा गया और उसने गुस्से में आकर दो-तीन प्रहार और विपिन शर्मा पर कर दिये। जिसमें से एक विपिन शर्मा के हाथ पर और दूसरा उनके गले व मुंह पर लगा और वह लहूलुहान होकर अचेत हो गए। जिसे वही छोड़कर आरोपी अपनी बाइक लेकर कोतवाली पहुंच गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।


पूर्व पार्षद के बेटे ने दर्ज कराई रिपोर्ट 

 पूर्व पार्षद विपिन शर्मा की हत्या के बाद बेटे करन शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में करन शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम मोहल्ले में रहने वाला टेकचंद उनके घर आया और उनके पिता विपिन शर्मा से प्लाट के लेनदेन को लेकर झगड़ा करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चला गया। जिसके कुछ देर बाद उनके पिता बाइक से अपने ऑफिस की तरफ जाने लगे तो पहले से वहां घात लगाए टेकचंद ने उनके पिता पर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे उनके पिता की मृत्यु हो गई। तहरीर अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।


गमगीन माहौल में हुआ मृतक का अंतिम संस्कार

 बुधवार शाम को पूर्व पार्षद की हत्या के बाद पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गुरुवार को गमगीन माहौल में मृतक विपिन का स्थानीय शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान शहर के कई सामाजिक व राजनैतिक संगठन के लोग मौजूद रहे।


नगर निगम में हुई शोकसभा

 पूर्व पार्षद विपिन शर्मा के निधन पर गुरुवार को नगर निगम के सभागार में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। शोक सभा में मेयर ऊषा चौधरी, मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, पार्षद राजकुमार सेठी, मनोज बाली, मनोज सिंह जग्गा, गुरविंदर सिंह चंडोक, मुन्नी देवी सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार